CRIME

चिकित्सा विभाग की सीमलवाड़ा में क्लिनिक पर कार्रवाई

सीमलवाडा में स्थित राहत क्लिनिक जहां कार्यवाही हुई।
चिकित्सा विभाग द्वारा क्लिनिक पर कार्यवाही करते हुए

डूंगरपुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । सीमलवाड़ा में संचालित राहत क्लिनिक पर कार्रवाई करते हुए क्लिनिक को सीज किया है। निरीक्षण के दौरान क्लिनिक पर कई एक्सपायरी दवा मिली थी।

सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि सीमलवाड़ा में राहत के नाम क्लिनिक संचालित किया जा रहा था। क्लिनिक का संचालन कर्ता यूनानी पैथी में डिग्री धारक था परंतु वह क्लीनिक पर एलोपैथी में आमजन का इलाज कर रहा था जो कि नियम के विरुद्ध है। साथ ही क्लीनिक में एलोपैथी दवा के साथ कई एक्सपायरी दवा मिली। क्लिनिक को क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया था। इन सभी अनियमितता के चलते राहत क्लिनिक को सीज किया गया। आगे नियमानुसार कार्यवाई को जाएगी। डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि भविष्य में भी चिकित्सा विभाग ऐसी कार्रवाई करेगा जिसमें अगर कोई क्लिनिक जिस पैथी में डिग्री धारी है वह उसी पैथी में आमजन को इलाज कर राहत प्रदान करे। अन्य किसी पैथी में अगर इलाज करता पाया गया तो ऐसे सभी क्लीनिक पर विभाग द्वारा नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top