CRIME

मेडिकल कॉलेज : उपचार कराने आए मरीज व तीमारदारों को धुना

मेडिकल कॉलेज में वबाल का फोटो

मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ पर मुकदमा दर्ज, दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर

झांसी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में मरीज के तीमारदारों और मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ में उपचार को लेकर आए दिन मारपीट की घटनाओं की शिकायतें मिलती रहती है। मेडिकल प्रशासन इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। रविवार देर रात मारपीट की एक और घटना सामने आई है। विवाद के दौरान मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। हालांकि पुलिस ने पीड़ित पक्ष के शिकायती पत्र के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

रविवार को अंसल पाम कोर्ट में रहने वाले मयंक गुप्ता ने नवाबाद पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि देर रात वह अपनी बहन को लेकर उपचार के लिए परिजनों के साथ मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा। जहां उपस्थित अटेंडस से उपचार परीक्षण के बारे में जानकारी मांगी तो संतुष्ट जबाव नहीं दिया गया। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसका आरोप है कि सभी ने मिलकर उसे व उसके साथ मौजूद महिलाओं के साथ मारपीट कर दी और महिलाओं के साथ अभद्रता भी की। उसने पुलिस से कार्यवाही की मांग करते हुए कहा है कि घटना के सारे फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जिसकी जांच की जाए तो निष्पक्ष घटना प्रकाश में आ जाएगी। मयंक के द्वारा पुलिस को दी गई लिखित शिकायती पत्र साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरे पक्ष मेडिकल कर्मचारियों की ओर से भी शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया गया कि उनके साथ इलाज के दौरान अभद्रता करते हुए मारपीट की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया / राजेश

Most Popular

To Top