Uttar Pradesh

मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : एक और बच्चे ने दम तोड़ा,मृतक नवजातों की संख्या हुई 12

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य का फोटो

मेडिकल प्राचार्य बोले,अन्य बीमारी से हुई मौत

झांसी, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में लगी आग के मामले में एक और नवजात ने दम तोड़ दिया है। अब अग्निकांड में मृत नवजातों की संख्या 12 हो गई है। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने बच्चे की मौत का कारण अन्य बीमारी बताया है।

झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र (एसएनसीयू) में शुक्रवार की रात करीब साढ़े 10 बजे भीषण आग लग गई थी। घटना में 10 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, एक बच्चे ने रविवार को दम तोड़ दिया था। अब सोमवार को एक और बच्चे की मौत हो गई है। यह बच्चा जालौन जिला निवासी विशाल की पत्नी मुस्कान का है। जन्म से गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने पर उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि घटना के समय वार्ड में 49 बच्चे भर्ती थे, जिनमें से 39 बच्चों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया था।

इस मामले में जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर ने बताया कि बीती रात साढ़े 8 बजे जालौन निवासी मुस्कान के बच्चे की मौत हो गई है। उसकी मौत जलने से नहीं बल्कि अन्य बीमारी से हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top