Haryana

हिसार : देवा में मेडिकल कैंप का आयोजन, ग्रामीणों को दिलाई भ्रूण हत्या के खिलाफ शपथ

भ्रुण हत्या को लेकर शपथ ग्रहण करते ग्रामीण व अन्य।

हिसार, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नजदीकी गांव देवा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएचसी आर्यनगर के एसएमओ डॉ. रोशनलाल शर्मा के नेतृत्व में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में सीएमओ डॉ. सपना गहलावत व डिप्टी सीएमओ डॉ सुभाष खटरेजा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कैंप में डॉ. कोपल सिंह, डॉ. दीपिका, डॉ. संदीप, डॉ. अमिता, डॉ चारू व विभाग की टीम ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की और उनको स्वस्थ जीवन शैली को लेकर जानकारी दी। इस दौरान शनिवार काे गांव की सरपंच सुमन देवी के सहयोग से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को भ्रूण हत्या के खिलाफ शपथ भी दिलाई गई। कैंप में सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रूण लिंग जांच करवाना कानूनी अपराध है और यह मानवता के खिलाफ है। इसका समाज पर काफी दुष्प्रभाव पड़ेगा। इसलिए इसको रोकने के लिए सभी को अपना योगदान देना चाहिए।इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि जयवीर जांगड़ा, पंच महेंद्र, पंच अजय, पंच सत्य नारायण, महेंद्र जाखड़, कौर सिंह जाखड़, महेंद्र जांगड़ा, अमित वर्मा, रमेश, उमेश, हेल्थ इंस्पेक्टर, नरेंद्र, विनीत, मनोज सिवाच, अशोक, सतीश, सुनीता, मुकेश एमपीएचडब्लू, प्रवीण, कंवलजीत अकाउंटेंट, सुरेंद्र एलटी, अजय फार्मासिस्ट, सुशीला एनओ, नरेश आईए, नंद किशोर, रमेश ढाका सीएचओ, विक्रम, राजेश, जितेंद्र, राजेश, नशीब इलेक्ट्रीशियन, सुमन, संतोष, विद्या, सिलोचना, आशा, किरण, पुष्पा, सुनीता आंगवाड़ी वर्कर सहित गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top