– दिव्यांग को मिलेगा प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड
प्रयागराज, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद में विशिष्ट आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बच्चों की दिव्यांगता का आंकलन कर प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से ब्लॉक-तहसील स्तरीय कुल 21 मेडिकल एसेसमेंट कैम्प आयोजित किये जायेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक कैम्प में एक आर्थोपेडिक सर्जन, एक ईएनटी सर्जन, नेत्र विशेषज्ञ, आडियोलॉजिस्ट एवं एक साइकोलॉजिस्ट उपस्थित रहेंगे। इसके लिए सभी की तैनाती सुनिश्चित की गयी है। सभी चिकित्सक कैम्प दिवस पर प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक शिविर में प्रतिभाग करते हुए दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।
कैम्प आयोजन बीआरसी में 09 सितम्बर को मऊआइमा, 10 को चाका, 11 को बहादुरपुर, 12 को बहरिया, 13 को होलागढ़, 17 को शंकरगढ़, 18 को हंडिया, 19 को कोरांव, 20 को कौड़िहार प्रथम, 21 उरूवा, 23 को नगर क्षेत्र, 25 को धनूपुर, 26 को कौंधियारा, 27 को प्रतापपुर, 30 सितम्बर को मेजा, 01 अक्टूबर को माण्डा, 07 को सैदाबाद, 08 को सोरांव, 09 को करछना, 10 को फूलपुर, 14 अक्टूबर को जसरा में कैम्प आयोजित होंगे।
समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि समस्त दिव्यांग का ‘‘स्वावलम्बन.जीओवी.इन’’ पर ऑनलाइन पंजीकरण के उपरान्त ही उक्त दिव्यांग कैम्प में प्रतिभाग कराना एवं कम्पोजिट विद्यालयों के बच्चों को भी निर्धारित तिथियों पर सम्बंधित ब्लॉक में लगे कैम्प में उपस्थित करायें।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र