Uttar Pradesh

मीडिया बैडमिंटन, कैरम, शतरंज व टेबल टेनिस प्रतियोगिता शनिवार से

वाराणसी, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । 37वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन एवं विश्वनाथ सिंह दद्दू टेबल टेनिस, शतरंज तथा कैरम प्रतियोगिता 11 जनवरी शनिवार से शुरू होगी। 13 जनवरी तक चलने वाली प्रतियोगिता पराड़कर स्मृति भवन के ईश्वरचन्द्र सिन्हा बहुउद्देशीय हाल में आयोजित की जा रही है।

काशी पत्रकार संघ व वाराणसी प्रेस क्लब के बैनर तले आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के दूसरे चरण में होने वाली बैडमिंटन एवं कैरम प्रतियोगिता में एकल व लकी युगल के मुकाबले होंगे। बैडमिंटन का ड्रा आज निकाला गया। इस प्रतियोगिता में 32 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। आयोजन समिति के संयोजक कृष्ण बहादुर रावत ने बताया कि शनिवार को पूर्वांह 11 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी संजय जैन एवं प्रशांत केजरीवाल करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top