Assam

मीडिया एसोसिएशन, असम का गठन, वरिष्ठ पत्रकार कनकसेन डेका बने मुख्य संरक्षक

मीडिया एसोसिएशन, असम के गठन के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कनकसेन डेका के साथ ली गई तस्वीर।

गुवाहाटी, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । असम के मीडिया जगत में आज एक नई सशक्त संस्था मीडिया एसोसिएशन, असम का गठन हुआ। असमिया नववर्ष 1947 शक के प्रथम बोहाग के पावन अवसर पर इस संगठन ने जन्म लिया। वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार और बुद्धिजीवी कनकसेन डेका को इसका मुख्य संरक्षक और प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया गया है।

यह संगठन असम के सभी छोटे-बड़े पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, विचारकों, स्तंभलेखकों, कलाकारों, साहित्यकारों और समाजसेवियों को एकजुट कर समग्र विकास की दिशा में काम करेगा। संगठन का उद्देश्य आपसी विश्वास व संवाद को बढ़ावा देना, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करना, पत्रकारों की पेशेवर और निजी सुरक्षा सुनिश्चित करना, पेंशन में वृद्धि और जीवन बीमा जैसी मांगों को लेकर आवाज़ उठाना और उन्हें लागू करवाना है।

पूर्वोत्तर भारत की सभी भाषाओं और जनजातियों के बीच एकता को मजबूत कर क्षेत्रीय विकास की दिशा में यह संस्था महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

आज गुवाहाटी के गणेशगुड़ी स्थित अग्रदूत भवन में कनकसेन डेका की अध्यक्षता में एक आमसभा का आयोजन किया गया। इसी सभा में 25 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया।

गठित कार्यकारिणी समिति इस प्रकार है—

मुख्य संरक्षक: कनकसेन डेका, सलाहकार: मृणालिनी देवी, डॉ. दयानंद पाठक, देवज्योति हजारिका, नीरा गोगोई सोनोवाल, नितुल बरगोहाईं, राजकुमार अगरवाला, कैलाश शर्मा और राजेश केम्प्राई।

अध्यक्ष: हीरेन चंद्र कलिता, उपाध्यक्ष: दीपेन बायन, जयंत कलिता, रसधर शर्मा, नवनीता कलिता और विपुल दास

महासचिव: चंद्रकुमार सैकिया, सहायक सचिव: बनदीप गोस्वामी, अमर कश्यप, इंद्रेश्वर हजारिका, कुमुद बोड़ो, संगीता सैकिया, संगठन सचिव: शेवाली कलिता, रंजीत पाटगिरी, विकास शर्मा, अजहुरुल इस्लाम, प्रचार सचिव: दर्शना बरुवा, पपी दास, दीपज्योति शर्मा, हीरक कश्यप, कार्यकारी सदस्य: पवित्र मेच, रंजिता देवी, अब्दुल साजिद, रिंटु कुर्मी तथा दिपांकर पाठक शामिल किए गए हैं।

इस सभा में संगठन के संविधान, पंजीकरण और अन्य कार्यों के लिए कार्यकारिणी को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top