Uttar Pradesh

वाराणसी में कावंड़ मार्ग और शिवालयों के पास सावन में नहीं ख्रुलेगीं मांस की दुकानें

कार्यकारिणी समिति की बैठक :फोटो बच्चा गुप्ता
नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक :फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम की 17वीं कार्यकारिणी समिति की बैठक में शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

महापौर अशोक तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि कांवड़ मार्ग में पूरे सावन माह तक मांस की दुकानें नही खुलेंगी। इसके लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया।

कार्यकारिणी समिति ने म्यूनिसिपल बान्ड के अन्तर्गत सिगरा में डॉ. सम्पूर्णनन्द स्टेडियम के निकट भूमि पर अंडर ग्राउंड पार्किंग, मार्केट काम्पलेक्स का 40.56 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान की। इसके अलावा कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे जलकल विभाग में 26 सहायक सुपरवाइजरों की नवीन तैनाती का निर्णय पारित किया गया। कार्यकारिणी समिति ने नगर के प्रत्येक वार्डो में तीन सीवर सफाईकर्मी तथा दो वार्डों में एक सुपरवाइजर की तैनाती का निर्णय पारित किया। इसी क्रम में कार्यकारिणी समिति ने जलकल विभाग में एक कम्प्यूटर प्रोग्रामर तथा 23 कम्प्यूटर आपरेटर की तैनाती का निर्णय किया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सावन माह में सभी शिवालयों प्रमुख रूप से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, श्री केदारेश्वर मंदिर, तिलभाडेश्वर मंदिर, कालभैरव, संकठा जी, बड़ा गणेश, बटुक भैरव मंदिर, बैजनत्था मंदिर पर सीवर/ नाला की समस्या के समाधान के लिए 24 घन्टे सीवर कर्मी शिफ्टवार तैनात रहेंगे। 15 अगस्त तक नगर के एक लाख भवनों में बारकोड लगाये जाने का निर्णय भी लिया गया। इसी क्रम में 15 अगस्त तक सभी वार्डों में जीपीएस आधार पर 500 मीटर में निर्धारित बीटवार सफाई कर्मियों की उपस्थिति लेने के लिए निर्णय हुआ।

इसके पहले बैठक में नए उपसभापति नरसिंह दास एवं कार्यकारिणी के नये सदस्यों का स्वागत किया गया। बैठक में सर्वप्रथम कार्यकारिणी के सदस्य अमरदेव यादव ने पारित कार्यों के क्रियान्वयन की जानकारी मांगी। उपसभापति नरसिंह दास ने नगर में स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण न होने का मुद्दा उठाया। पार्षद राजेश यादव (चल्लू) ने हृदय योजना के अन्तर्गत लगाये गये हेरिटेज पोल के खराब होने का मामला उठाया। बैठक में कार्यकारिणी समिति के सदस्य श्याम आसरे मौर्य, प्रमोद राय, मदन दूबे, अनुमान , सुशील गुप्ता, गरिमा सिंह, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय आदि की भी उपस्थिति रही।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / पवन कुमार श्रीवास्तव

Most Popular

To Top