Uttar Pradesh

सपा नेता की जमीन की पैमाइश शुरू, थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज निलंबित

SDM

अयोध्या, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के भदरसा में हुए घिनौने कांड के बाद लखनऊ में दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मां से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कुछ ही घंटों के अंदर आराेपिताें पर कार्रवाई शुरू हो गई है। सबसे पहले इस मामले में थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा व भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही और बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

आरोपी सपा नेता की संपत्तियों की जांच पड़ताल शुरू

नाबालिक बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़िता की मां को सीएम योगी की ओर से मिले भरोसे के बाद शुक्रवार शाम एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी राजस्व कर्मियों के साथ आरोपी सपा नेता मोईन खान के घर पहुंचे। एसडीएम अशोक कुमार सैनी ने (Udaipur Kiran) को बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी सपा नेता की जमीनों की पैमाइश शुरू हो गई है। संपत्तियों की जांच कराई जा रही है और अवैध संपत्तियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई हाेगी।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन यादव / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top