Uttar Pradesh

सबसे निचले तबके तक ले जाने का दायित्व ही सार्थक पत्रकारिता : उमेश चंद्र शर्मा

फ़ोटो
फ़ोटो -

गोरखपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सामाजिक सरोकारों तथा सार्वजनिक हित से जुड़कर ही पत्रकारिता सार्थक बनती है। सामाजिक सरोकारों को व्यवस्था की दहलीज तक पहुँचाने और प्रशासन की जनहितकारी नीतियों तथा योजनाओं को समाज के सबसे निचले तबके तक ले जाने के दायित्व का निर्वाह ही सार्थक पत्रकारिता है। जो आज की पत्रकारिता में बहुत ही काम देखने को मिलता है। उक्त वक्तब्य वर्तमान पत्रकारिता और समाज विषय पर एक संगोष्ठी व सम्मान समारोह के मुख्य आतिथ्य न्यायमूर्ति उमेश चंद्र शर्मा (सेवानिवृत्त) उच्च न्यायालय के हैं।

मुख्य वक्ता चंद्र किशोर शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ भी कहा जाता है। पत्रकारिता ने लोकतन्त्र में यह महत्त्वपूर्ण स्थान अपने आप नहीं प्राप्त किया है बल्कि सामाजिक सरोकारों के प्रति पत्रकारिता के दायित्वों के महत्त्व को देखते हुए समाज ने ही दर्जा दिया है। कोई भी लोकतन्त्र तभी सशक्त है जब पत्रकारिता सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी सार्थक भूमिका निभाती रहे। सार्थक पत्रकारिता का उद्देश्य ही यह होना चाहिए कि वह प्रशासन और समाज के बीच एक महत्त्वपूर्ण कड़ी की भूमिका अपनाये।

विशिष्ट वक्ता मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि आज की पत्रकारिता को बहुआयामी और अनन्त बना दिया है। आज कोई भी जानकारी पलक झपकते उपलब्ध की और कराई जा सकती है। मीडिया आज बहुत सशक्त, स्वतन्त्र और प्रभावकारी हो गया है। पत्रकारिता की पहुँच और आभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का व्यापक इस्तेमाल आमतौर पर सामाजिक सरोकारों और भलाई से ही जुड़ा है, किन्तु कभी कभार इसका दुरपयोग भी होने लगा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम नारायण भट्ट एवं संचालन डॉक्टर प्रेम नारायण भट्ट ने किया। अंत में अतिथियों व आगंतुकों के प्रति समाचार पत्र की प्रकाशिका अनीता भट्ट ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रोफेसर रामनरेश चौधरी, गोरख लाल श्रीवास्तव, चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में डॉ राहुल राय, के के पांडे, संस्कृत साहित्य के क्षेत्र में पंडित अमरनाथ शर्मा, समाज सेवा के क्षेत्र में पुष्प दंत जैन, पंडित राजेश शर्मा, बृजेश राम त्रिपाठी, रणजीत सिंह, मनीष जैन, उत्तम जायसवाल शिव शंकर शर्मा, पत्रकारिता के क्षेत्र में मार्कंडेय मेडिकल त्रिपाठी, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर अश्विनी अग्रवाल, डॉक्टर विजय प्रताप सिंह, अभियांत्रिकी के क्षेत्र में इंजीनियर आशुतोष द्विवेदी, उत्तरीय, सम्मान पत्र वह मोमेंटो को देखकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में पत्रकार, साहित्यकार, चिकित्सक, रंगकर्मी, अधिवक्ता आदि उपस्थित रहें।

(Udaipur Kiran) / Prince Pandey / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top