Jammu & Kashmir

मुझे और मेरी मां महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया है- इल्तिजा मुफ्ती

श्रीनगर, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि उन्हें और उनकी मां महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया है।

एक्स के माध्यम से इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि मेरी मां और मुझे दोनों को नजरबंद कर दिया गया है। हमारे दरवाजे बंद कर दिए गए हैं क्योंकि उन्हें सोपोर जाना था जहां वसीम मीर को सेना ने गोली मार दी थी।

उन्होंने कहा कि मैं आज माखन दीन के परिवार से मिलने के लिए कठुआ जाना चाहती थी लेकिन मुझे बाहर निकलने की भी अनुमति नहीं दी जा रही है। चुनाव के बाद भी कश्मीर में कुछ नहीं बदला है। उन्होंने कहा कि अब पीड़ितों के परिवारों को सांत्वना देना भी अपराध माना जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top