Bihar

एमडीएम का साढे़ 26 क्विंटल चावल की हुई चोरी

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले कोटवा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोन्हवा से अज्ञात चोरों ने रविवार की रात भंडार कमरे का ताला तोड़ कर मध्यान भोजन का साढे 26 क्विंटल चावल की चोरी कर ली। इस सम्बन्ध में स्कूल के गार्ड कोन्हवा गांव निवासी अजय सिंह ने प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सिंह को मोबाइल फोन पर चोरी होने की सूचना दी। जिसके बाद प्रधानाध्यापक ने मामले की जानकारी थाना में दी है। जिसमें बताया है कि 24 फरवरी की सुबह 5 : 50 बजे स्कूल के गार्ड अजय सिंह ने उन्हें फोन पर बताया कि स्कूल के भंडार कमरे का ताला टूटा हुआ है और भंडार कक्ष से चावल गायब है। इस सूचना पर एचएम आनन फानन में स्कूल पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए।जाहिर है रात्रि प्रहरी के रहने के बावजूद इस तरह की घटना संशय उत्पन्न करता है।

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और गार्ड से भी पूछताछ की गई। वही एचएम ने बताया कि रात्रि प्रहरी की तबियत रविवार सुबह से ठीक नहीं थी इस बीच वह दवा खा कर सो गया , सुबह देखा तो चावल चोरी हो गई थी।इस बाबत थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है , पुलिस ने घटना का जांच शुरू कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top