Uttar Pradesh

ताजपुर माफी में 6 हजार वर्गमीटर भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर चला एमडीए की जेसीबी

थाना भोजपुर क्षेत्र के ताजपुर माफी में 6 हजार वर्ग मीटर भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करती एमडीए की जेसीबी

–ताजपुर माफी में बिना मानचित्र स्वीकृति के बड़े पैमाने पर की जा रही थी प्लॉटिंग : एमडीए सचिव

मुरादाबाद, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की प्रवर्तन टीम ने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार के दिशा-निर्देशन में बुधवार को थाना भोजपुर क्षेत्र के ताजपुर माफी में 6 हजार वर्ग मीटर भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया। एमडीए वीसी ने स्पष्ट किया है कि अवैध कॉलोनियों और निर्माण कार्यों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। प्राधिकरण के दायरे में आने वाले सभी क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को एमडीए की प्रवर्तन टीम ने थाना भोजपुर क्षेत्र ताजपुर माफी क्षेत्र में आरिफ भट्टे वालों द्वारा लगभग 6 हजार वर्ग मीटर भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। एमडीए की एई मेधा यादव, क्षेत्रीय अवर अभियंता राजन सिंह, अवर अभियंता सतवीर सिंह की अगुवाई में टीम द्वारा लगातार कार्यवाही कर रही है। इस दौरान प्राधिकरण की ओर से आमजन को आगाह भी किया गया कि कोई भी नियमो की अनदेखी न करें।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजुलता ने बताया कि ताजपुर माफी क्षेत्र में आरिफ भट्टे वालों द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के बड़े पैमाने पर प्लॉटिंग की जा रही थी। इस कार्रवाई में प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने पूर्ण सतर्कता बरतते हुए अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई।

एमडीएम सचिव अंजुलता ने जनता से अपील की है कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण या जमीन खरीदने से पहले सम्बंधित मानचित्र को प्राधिकरण से स्वीकृत कराना अनिवार्य है। अवैध प्लॉटिंग और निर्माण कार्यों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने जनता को भरोसा दिलाया कि मुरादाबाद को अवैध निर्माण से मुक्त करने के लिए प्राधिकरण पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है। एमडीए वीसी ने कहा कि अवैध कॉलोनियों के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्राधिकरण जल्द ही जागरूकता अभियान शुरू करेगा, जिससे नागरिकों को वैध निर्माण और जमीन खरीदने के नियमों की जानकारी दी जा सके।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top