-अमीरगढ़ चेकपोस्ट पर तलाशी के दौरान गुजरात पुलिस को मिली सफलता
पालनपुर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । जोधपुर से अहमदाबाद आ रही राजस्थान रोडवेज की बस में एक यात्री के पास से 58.40 लाख रुपये का 584 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त किया गया है। दिवाली की रात गुजरात-राजस्थान बॉर्डर के अति संवेदनशील अमीरगढ़ चेकपोस्ट पर बस के यात्रियों की तलाशी के दौरान गुजरात पुलिस को यह सफलता मिली है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान सीमा से सटे गुजरात के अमीरगढ़ चेकपोस्ट पर अमीरगढ़ थाने के पुलिस इंस्पेक्टर (पीआई) एस के परमार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जोधपुर से अहमदाबाद की ओर जा रही राजस्थान रोडवेज की बस काे पुलिस ने रुकवाकर सभी यात्रियों की तलाशी ली। इस दौरान चित्तौड़गढ निवासी अरसद अनवर हुसैन नामक युवक के पास से 584 ग्राम ड्रग्स मिला। पुलिस के अनुसार इसकी कीमत करीब 58 लाख 40 हजार रुपये है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट(एनडीपीएस) एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय