
-कैट महामंत्री ने दुकानों की बेतहाशा बढ़ी लाइसेंस फीस भी वापस लिए जाने की मांग की
नई दिल्ली, 20 मई (Udaipur Kiran) । कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने मंगलवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कचरा संग्रहण के लिए लागू ‘यूजर चार्ज’ को रद्द करने के फैसले का स्वागत किया है।
चांदनी चौक के भाजपा सांसद तथा कैट महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने जारी बयान में कहा कि दिल्ली नगर निगम द्वारा ‘यूजर चार्ज’ को स्थगित करने का निर्णय निःसंदेह राजधानी नई दिल्ली के व्यापारियों और आम नागरिकों दोनों के लिए बड़ी राहत है। यह कदम उन लाखों लोगों को सीधा लाभ पहुंचाएगा जो इस शुल्क के कारण लंबे समय से अतिरिक्त वित्तीय बोझ झेल रहे थे।
खंडेलवाल ने कहा कि लंबे समय से दिल्ली के व्यापारी यूजर चार्ज हटाने की मांग कर रहे थे क्योंकि ये चार्ज पूर्ण रूप से औचित्यहीन थे। इसी प्रकार दुकानों के लाइसेंस फीस में जो बेतहाशा वृद्धि की गई है, उसको भी निगम द्वारा वापस लिया जाना चाहिए। दुकानों के लाइसेंस कभी भी आय का साधन नहीं हो सकते, बल्कि दुकान चलाने का अधिकार पत्र माना जाता है, जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने नगर निगम में रहते हुए दुकानों की लाइसेंस फीस में कई गुना वृद्धि की थी, वह नाजायज है।
कैट महामंत्री ने कहा कि यूजर चार्ज, जिसे कचरा प्रबंधन के नाम पर वसूला जा रहा था, न केवल व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी अनावश्यक और असंगत वित्तीय दबाव बन चुका था। अब इसे स्थगित किए जाने से व्यापारियों को राहत मिलेगी और आम जनता को भी घरों के स्तर पर आर्थिक राहत का अनुभव होगा। यह निर्णय स्पष्ट रूप से व्यापार और जनहित में लिया गया एक सकारात्मक कदम है।
(Udaipur Kiran) /प्रजेश शंकर
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
