CRIME

पैरा मेडिकल छात्र से एमबीबीएस स्टूडेंट्स ने की मारपीट, मामला दर्ज

पीड़ित स्टूडेंट्स

अजमेर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एक

स्टूडेंट के साथ रैगिंग कर मारपीट करने का मामला सामने आया है।

स्टूडेंट का आरोप है कि एमबीबीएस स्टूडेंट्स ने मारपीट कर जबरन अपने पैर

पकड़वाए और जान से मारने की धमकी दी। स्टूडेंट ने कोतवाली थाने में मामला

दर्ज कराया है।

हैड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार ने बताया कि पीड़ित स्टूडेंट्स अंकित सामोता (19) ने एमबीबीएस स्टूडेंट्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

जेएलएन में पैरामेडिकल कोर्स के स्टूडेंट अंकित ने बताया कि वह खाचरियावास

(सीकर) का रहने वाला है। 22 जुलाई को दोपहर दाे बजे ड्यूटी से घर जाने के

लिए कार्डियो हॉस्पिटल पार्किंग से अपनी बाइक निकाल रहा था। सोनू पूनिया

निवासी हनुमानगढ़ भी साथ था। तब पीछे से पांच-छह एमबीबीएस स्टूडेंट्स आए और

गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। वे जबरदस्ती पकड़कर हॉस्टल में ले गए और

मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। जबरदस्ती अपने पैर पकड़वाए। कॉडियोलॉजी

स्टाफ ने आकर बीच-बचाव कर छुड़वाया।

अंकित ने बताया कि मारपीट किस कारण की, इसका फिलहाल पता नहीं है। मारने

वाले एमबीबीएस स्टूडेंट्स से भी जान-पहचान नहीं है। इसकी शिकायत मेडिकल

कॉलेज प्रशासन को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब मुकदमा दर्ज कराया।

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल सामरिया ने बताया कि पीड़ित स्टूडेंट की ओर से शिकायत दी गई है, रैगिंग कमेटी जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप

Most Popular

To Top