सिराेही, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सरकारी मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र ने छठीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट का सोमवार को एग्जाम था। पेपर अच्छा नहीं होने की वजह से वह परेशान था। मंगलवार सुबह स्टूडेंट्स ने उसे नीचे गिरा देखा। उसे हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शिवगंज डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि सोमवार रात करीब ढाई बजे पालड़ी एम थाना क्षेत्र के बीआर अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज के राहुल गरासिया ने सुसाइड किया है। वह पाली के बाली तहसील स्थित पणेतरा गांव का रहने वाला था। राहुल गरासिया रात करीब ढाई बजे तक साथ के स्टूडेंट्स के साथ तीसरी मंजिल पर कमरे में पढ़ाई कर रहा था। इसके बाद वह दोस्तों को सोने की बात कहकर कमरे से निकल गया था।
डीएसपी ने बताया कि सूचना मिलने पर वे हॉस्पिटल पहुंचे। शव को ट्राेमा सेंटर में रखवाया। इस मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. श्रवण कुमार मीणा ने रिपोर्ट दी। स्टूडेंट का छठी मंजिल पर मोबाइल, जैकेट और चप्पल मिले हैं।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. श्रवण कुमार मीणा ने बताया कि राहुल गरासिया साल 2022 बैच का एमबीबीएस स्टूडेंट था। वो अभी एमबीबीएस के सैकेंड ईयर में था। उसके फाइनल एग्जाम चल रहे थे। पेपर अच्छा नहीं होने पर वह तनाव में था। इस हादसे से दूसरे स्टूडेंट्स को भी तनाव हो सकता है। बच्चों को तनाव नहीं हो, इसलिए वे लगातार सभी बच्चों के संपर्क में रह रहे हैं। सोमवार को उन्होंने बच्चों के साथ खुद का जन्मदिन भी मनाया था और केक भी काटा था। इस आयोजन में राहुल भी शामिल हुआ था।
प्रिंसिपल डॉ. श्रवण कुमार मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मेडिकल कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में मौके पर और फिर जिला अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलने पर छात्र के पिता रेशमा जोधावत ग्रामीणों के साथ अस्पताल पहुंचे।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित