फरीदाबाद, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में एक ट्रक अचानक टायर फटने से बेकाबू हो गया और सामने से आ रही गाडिय़ों की लेन में जा घुसा। जिससे वह दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हाे गई व एक कार में सवार एमबीबीएस छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरे की कार पलट गई। हादसा बुधवार देर रात सोहना रोड पर हुआ। मरने वाला स्टूडेंट 24 साल का दक्ष था, जो रेवाड़ी का रहने वाला था। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा लिया है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक ट्रक बल्लभगढ़ की ओर से सोहना जा रहा था। अचानक पाली गांव के पास उसका टायर फट गया। टायर फटने के कारण ड्राइवर ट्रक पर कंट्रोल नहीं रख पाया और देखते ही देखते सामने से आ रही गाडिय़ों वाली यानी विपरीत लेन में जा घुसा। ट्रक ने लेन क्रॉस की तो सबसे पहले उसकी टक्कर सोहना से बल्लभगढ़ की ओर यानी सामने से आ रही कार से हुई। इस कार में एमबीबीएस स्टूडेंट दक्ष सवार था। टक्कर इतनी तेज थी कि एमबीबीएस स्टूडेंट कार के अंदर ही बुरी तरह फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस उसके शव को उठाकर बादशाह खान सिविल अस्पताल ले गई। एमबीबीएस स्टूडेंट की कार के बाद ट्रक ने उसके पीछे से आ रही दूसरी बलेनो कार को भी टक्कर मारी। इस कार को बडख़ल निवासी लगभग 24 साल का समीर चला रहा था। समीर ने देख लिया था कि ट्रक ने सामने वाली गाड़ी को टक्कर मार दी है। जिसके कारण उसने जल्दी से ब्रेक भी मार दिए लेकिन उसकी कार पलट गई और ट्रक ने उसे भी टक्कर मार दी। हालांकि तभी कार के एयर बैग खुल गए जिसके कारण उसकी जान बच गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने इस युवक को गाड़ी से बाहर निकाला और पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। इस मामले में कार्रवाई कर रहे पाली चौकी के इंचार्ज संदीप का कहना है कि पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। एक कार में सवार स्टूडेंट की अस्पताल पहुंचने से ही मौत हो गई। मरने वाला छात्र रेवाड़ी जिले के गांव प्राणपुरा का रहने वाला था। आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर