Uttar Pradesh

यूपी कालेज में मजार विवाद,दर्जनों छात्र कालेज के मुख्य गेट पर पहुंचे,प्रदर्शन

कालेज के गेट पर प्रदर्शन करते छात्र: फोटो बच्चा गुप्ता
कालेज के गेट पर प्रदर्शन करते छात्र: फोटो बच्चा गुप्ता

—मौके पर भारी फोर्स के साथ अफसर डटे,पुलिस बल ने छात्रों को गेट के पास से हटाया,छात्र लगाते रहे गगनभेदी नारा

वाराणसी,06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । यूपी कालेज परिसर में स्थित मजार और मस्जिद को लेकर विवाद का मामला थम नहीं रहा। शुक्रवार को फिर दर्जनों छात्र नारेबाजी करते हुए कालेज के गेट पर पहुंच गए। परिसर में छात्रों को जाने से रोकने के लिए पुलिस बल ने बैरिकेडिंग कर उन्हें गेट से किसी तरह हटाया। इस दौरान छात्र लगातार भगवा धवज लहराते हुए जयश्री राम का नारा लगा प्रदर्शन करते रहे।

छात्रों ने कहा कि अगर मजार पर नमाज पढ़ी गई तो हम लोग भी सामूहिक हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। छात्रों के उग्र प्रदर्शन की जानकारी पाते ही मौके पर अफसर भी पहुंच गए। जुमे की नमाज को देखते हुए कालेज परिसर में सुबह से ही पुलिस बल तैनात की गई है। अफसर असामाजिक तत्वों के साथ सोशल मीडिया की भी निगरानी कर रहे हैं । पुलिस ने सभी कालेज के सभी प्रवेश गेट की निगरानी कर यह सुनिश्चित किया कि शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं के अलावा यूपी कॉलेज परिसर में कोई बाहरी प्रवेश न करें। इसके अलावा शुक्रवार की नमाज को लेकर भी पुलिस के स्तर से अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे है। उधर,कॉलेज परिसर स्थित मजार और मस्जिद में नमाज के नाम पर विवादित बयानबाजी कर कुछ लोग सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है। यूपी कालेज के प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने शिवपुर थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्राचार्य ने इसका यू-ट्यूब लिंक भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top