RAJASTHAN

जयपुर में मेयर समागम:देश भर से पहुंचे 30 अधिक महापौर

महापौर

जयपुर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर समारोह-2024 के अन्तर्गत 18 नवम्बर से हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में कई राज्यों के महापौर जयपुर पहुंचे और उन्होंने मंगलवार को जयपुर की खूबसूरती को निहारा। जयपुर की खूबसूरती को देखकर उनके मुहं से तारीफ में वाह निकला। देशभर से करीब 30 से भी अधिक महापौर ने जयपुर को देखा।

हेरिटेज वॉक के अन्तर्गत मंगलवार को उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, चण्डीगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से आए 30 से भी अधिक महापौर ने अल्बर्ट हॉल, हवामहल, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, गोविन्द देवजी मन्दिर, जलमहल की पाल, जयपुर सिटी बाजार का भ्रमण किया।

नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि हेरिटेज वॉक के तहत विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक परम्पराओं का आदान-प्रदान भी हुआ है। सभी महापौर को राजस्थान की सभ्यता, संस्कृति, विरासत, सांस्कृतिक परम्पराओं से रूबरू करवाया गया साथ ही सांस्कृतिक संध्या के अन्तर्गत कालबेलिया, चरी नृत्य, भवई, घूमर आदि की भी प्रस्तुति दी गई।

सर्वप्रथम नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर के साथ सभी महापौर ने आराध्य देव गोविन्द देव जी के दर्शन किए। इसके बाद हवामहल की खूबसूरती को निहारा। हवामहल बाजार व्यापार मण्डल द्वारा अतिथि महापौर का स्वागत सत्कार किया गया। सभी महापौर ने उत्साह के साथ जलेबियां भी बनाई। इसके बाद सिटी पैलेस का भ्रमण किया। सिटी पैलेस के भ्रमण के बाद जंतर मंतर पहुंचे। जहां सभी महापौर ने सम्राट यंत्र के साथ सेल्फी ली इसके बाद लघु सम्राट यंत्र, दिशा यंत्र, लघुक्रांति यंत्र, रामयंत्र, धु्रवयंत्र, दिगंश यंत्र इत्यादि के बारे में गाईड द्वारा विस्तृत रूप से समझाया गया। इसके बाद सभी महापौर ने आमेर महल के दीदार किए और ग्रुप फोटो खिंचवाई। आमेर महल के दीवाने आम, दीवाने खास, गणेशपोल, केसर क्यारी सहित विभिन्न स्थानों को देखा और कहा वी लव जयपुर। इस अवसर पर नगर निगम हैरिटेज महापौर कुसुम यादव ने भी आगन्तुक महापौर का स्वागत सत्कार किया। सभी महापौर ने जलमहल को भी देखा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से महापौर डॉ. मंगलेश ने बताया कि गुलाबी नगरी में आने का यह सुखद एहसास हमेशा रहेगा, गुलाबी नगरी क्लीन सिटी भी है और इसे बहुत अच्छे तरीके से विकसित किया गया है।

मध्य प्रदेश के कटनी से महापौर प्रीती सुरी ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर का धन्यवाद दिया कि उन्होंने जयपुर जो कि राजा-महाराजाओं की नगरी है उनका भ्रमण करवाया।

शाहजंहापुर महापौर अर्चना वर्मा ने बताया कि गुलाबी नगरी से बहुत पुराना नाता है यहां आकर बहुत अच्छा लगा।

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गौरखपुर से डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से श्री विक्रम सिंह अहाके, कर्नाटक के हुबली धावड़ से रामप्पा जी, उत्तर प्रदेश के शाहजपुर से अर्चना वर्मा, चण्डीगढ़ से कुलदीप कुमार, मध्यप्रदेश के कटनी से प्रीति सुरी, बीरगांव से नंदलाल देवागंन, गुजरात जामनगर से विनोद, उत्तर प्रदेश लखनऊ से सुषमा खरगवाल सहित विभिन्न राज्यों से महापौर तीन दिवसीय दौरे पर जयपुर पधारे है हेरिटेज वॉक के तहत विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक परम्पराओं का आदान-प्रदान भी हुआ है। बुधवार को एसटीपी प्लांट पर प्लाटेशन ड्राइव के तहत एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाया जाएगा साथ ही सेमीनार का भी आयोजन किया जाएगा। उसके बाद एक शाम जयपुर के नाम के तहत सुखविंदर सिंह द्वारा म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top