Uttar Pradesh

सरकारी स्कूल में अवैध कब्जा करने वाले के खिलाफ होगी कार्रवाई : महापौर

निरीक्षण के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय व अन्य

कानपुर, 18 फरवरी (Udaipur Kiran) । महापौर प्रमिला पांडेय को इलाकाई लोगों ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि गांधी ग्राम स्थित अवस्थी मार्केट के पास किसी के द्वारा पिछले 40 सालों से सरकारी स्कूल में कब्जा कर लिया गया है। जिस पर संज्ञान लेते हुए महापौर ने मौके का मुआयना किया। अतिक्रमणकर्ता से स्कूल के कागजात़ दिखाने को कहा गया लेकिन कब्जेदार कोई भी दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा। महापौर ने जोनल अधिकारी अनिरूद्ध सिंह को जांंच के आदेश दिए। जिसमें यह भी कहा गया कि अतिश्रीघ सरकारी स्कूल को कब्जा मुक्त कराया जायेगा।

वार्डों की समस्याओं के निस्तारण के लिए नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे शिविर के तहत वार्ड 26 गॉधी ग्राम स्थित अवस्थी मार्केट के पास लगाया। जिसके तहत मार्गप्रकाश व साफ-सफाई की समस्याएं सामने आईं। कार्यक्रम में कुल 13 शिकायतें मिली। जिनमे मौके पर ही छह समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने हैरान कर देने वाली शिकायत महापौर के समक्ष रखते हुए बताया कि पास में ही एक सरकारी स्कूल है। जहां पिछले चालीस सालों से किसी ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है।

महापौर नगर निगम टीम के साथ मौके पर पहुंची। कब्जाधारी से स्कूल के कागजात मांगे लेकिन वह नहीं दिखा सका। जिसे लेकर महापौर ने कड़ा रवैया अपनाते हुए जोनल अधिकारी अनिरुद्ध सिंह को मामले की जांच के आदेश देते हुए स्कूल को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top