Uttar Pradesh

अतिक्रमण हटवाने पहुंची महापौर ने कब्जाधारियों का माल किया जब्त

कार्रवाई के दौरान महापौर प्रमिला पांडेय और नगर निगम टीम

कानपुर, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को महापौर प्रमिला पांडेय ने बड़ा चौराहा से परेड चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाया। दल बल के साथ पहुंची महापौर ने अस्थाई दुकानदारों के ठेलों समेत सारा माल जब्त कर लिया। साथ ही नाराजगी भरे शब्दों में कहा कि अगली बार कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

करीब बीस दिन पहले भी नगर निगम द्वारा परेड से बड़ा चौराहा तक अतिक्रमण अभियान चलाकर बुलडोजर की कार्रवाई की गई थी। बावजूद इसके एक बार फिर दुकानदारों ने कब्जा कर दुकानें सजा ली, जिसे देख महापौर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। नगर निगम दस्ते को अपनी तरफ आता देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अस्थाई दुकानदार अपनी दुकानें समेट कर भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। साथ ही उनके समान को भी जब्त कर लिया गया। आज की इस कार्रवाई में सत्तर अस्थायी दुकानों को हटवाते हुए जुर्माने के रूप में ग्यारह हजार रुपये वसूले गए। साथ ही महापौर ने कड़े शब्दों में कहा कि दोबारा कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

महापौर ने कहा कि जल्द ही वह अतिक्रमण को लेकर बाजारों के दुकानदारों के साथ बैठक करेंगी। जिसमें अगर दुकानों के सामने ठेले लगे पाए गए तो उसकी जिम्मेदारी दुकानदारों की होगी। आगे उन्होंने कहा कि छोटे पैमाने पर कारोबार करने वाले बहुत लोग हैं लेकिन फुटपाथ, सड़क घेरकर कारोबार करना गलत है। क्योंकि जिला अस्पताल जाने वाले मरीजों को काफी समस्या होती है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top