Uttrakhand

हरिद्वार नगर निगम की मेयर सीट महिला ओबीसी के लिए आरक्षित

 (Udaipur Kiran) ।

हरिद्वार, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखण्ड शासन ने निकाय चुनाव के लिए 11 नगर निगमों में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें छह नगर निगमों की मेयर सीटों को विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित किया गया है। हरिद्वार नगर निगम की मेयर सीट को अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि रूड़की की मेयर सीट महिला के लिए और ऋषिकेश की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है।

हरिद्वार में भाजपा और कांग्रेस से करीब दो दर्जन दावेदार मेयर सीट के लिए तैयारियां कर रहे थे। इनमें अन्नू कक्कड़, अनिता शर्मा, आरती नैयर, अंजना चड्ढा जैसी महिलाएं शामिल थीं, लेकिन यह सभी सामान्य जाति वर्ग से थीं। जब से हरिद्वार की मेयर सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित की गई है, तब से सभी की तैयारियां प्रभावित हो गई हैं। अब राजनीतिक दल ओबीसी वर्ग की एक उपयुक्त और जीताऊ महिला प्रत्याशी की खोज में जुट गए हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top