
समिति प्रधान सुरेन्द्र शर्मा ने 35 क्विंटल चारे की ट्राली सौंपीआजाद नगर की समस्याओं से करवाया मेयर को अवगतहिसार, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आजाद नगर स्थित वार्ड 19 में स्थित पूर्व पार्षद पिंकी शर्मा ने अपने निवास पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव का मनाया गया। इस दौरान मेयर प्रवीण प्रोपली पहुंचे। उन्होंने भगवान परशुराम को नमन करते हुए कहा कि अपने तप व पराक्रम से समाज में समता और न्याय की स्थापना करने वाले भगवान परशुराम के आदर्श युगों-युगों तक मानव जाति की प्रेरणा का केन्द्र रहेंगे।इस उपलक्ष्य में आजाद नगर सुधार समिति के प्रधान सुरेन्द्र शर्मा ने मंगलवार काे हर बार की तरह इस बार भी अपने निजी कोष से 35 क्विंटल चारे की ट्राली नगर निगम की ढंढूर गौशाला को देने के लिए मेयर पोपली को सौंपी। कार्यक्रम में आजाद नगर सुधार समिति ने प्रधान सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आजाद नगर की मांगों को लेकर मांग पत्र मेयर को सौंपा। पत्र में कहा गया है कि आजाद नगर में रेहड़ी मार्केट रोड पर लगती है। इसके लिए अलग से जगह की व्यवस्था की जाए। शहर की तर्ज पर बने बस स्टेंड आजाद नगर में भी बनवाया जाए। कृष्ण के घर से नहर से पानी के नाले तक जो पाइप लाइन डाली, उससे सडक़ उखड़ी हुई है, इसके जल्द बनवाया जाए। मिनी खेल स्टेडियम के लिए जगह दी जाए व स्टेडियम बनवाया जाए। नगर से लेकर बाईपास तक मॉडल रोड जल्द बनवाया जाए। अर्बन हेल्थ सेंटर की डिस्पेंसरी जो कि किराये की बिल्डिंग में चल रही है, उसे कम्युनिटी सैंटर के साथ लगती जमीन में बनवाया जाए।इस अवसर पर ठाकुर कश्मीर सिंह, राजेश शर्मा एडवोकेट, कर्ण सिंह चक्कीवाला, सूबे सिंह सैकेट्री, जितेन्द्र सिंह रावत, सुनील खटक, विद्यानंद खरब, ऑटो यूनियन प्रधान संदीप, सावित्री देवी, साधना, सरोज, नीलम तरड़, गीता व कमला सहित अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
