Madhya Pradesh

महापौर मालती राय ने खड़े होकर नाले से हटवाया अतिक्रमण, 5 हजार का स्पाट फाइन भी किया

महापौर मालती राय ने खड़े होकर नाले से हटवाया अतिक्रमण, 5 हजार का स्पाट फाइन भी किया

भोपाल, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । भोपाल महापौर मालती राय ने गुरुवार को शहर के वार्ड क्र. 35 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और विभिन्न नाला-नालियों पर से अतिक्रमणों को हटाकर बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने व नाला-नालियों का बहाव व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

महापौर ने साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर वार्ड क्र. 35 के दरोगा का स्थानांतरण करने तथा स्थानीय रहवासियों द्वारा वार्ड प्रभारी के विरूद्ध की गई शिकायतों पर संबंधित वार्ड प्रभारी को भी हटाने के संबंध में निगम आयुक्त से दूरभाष पर चर्चा भी की। महापौर श्रीमती राय ने सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ने तथा पशु पालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

महापौर ने नाले पर अतिक्रमण करने व गंदगी फैलाने वाले फास्ट फूड विक्रेता का अतिक्रमण तत्काल हटाने एवं 5000 रुपये का स्पाट फाईन करने तथा गंदगी फैलाने वाले अन्य व्यवसायियों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के सदस्य श्री आर.के.सिंह बघेल सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे। महापौर के निर्देश पर निगम अमले ने रीना फास्ट फूड का अतिक्रमण हटाकर नाले की सफाई की तथा 5000 रुपये का स्पाट फाईन भी वसूल किया।

महापौर मालती राय ने गुरूवार को वार्ड क्र. 35 के अंतर्गत बरखेड़ी एक्सटाल कालेज रोड आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और स्थानीय नागरिकों व निगम अधिकारियों से चर्चा भी की। महापौर श्रीमती राय ने नाला-नालियों पर अतिक्रमण कर रखी गई गुमठियां, ठेले आदि हटाने व नाला-नालियों की बेहतर ढंग से सफाई कर पानी के बहाव को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।

महापौरने बरखेड़ी मंदिर के पीछे गलियों की चोक नालियों को साफ कराने, मुख्य मार्ग व गली में घूमने वाले पशुओं को पकड़ने और पशु पालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्‍होंने नाले पर अतिक्रमण कर बनाई गई रीना फास्ट फूड की दुकान का अतिक्रमण हटाने और गंदगी फैलाने पर 5000 रुपये का स्पाट फाईन वसूलने और शौचालय की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

महापौर श्रीमती राय को चर्चा के दौरान नागरिकों द्वारा अवगत कराए जाने पर कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाली वार्ड क्र. 35 की वार्ड प्रभारी को भी हटाने के निर्देश दिए तथा दरोगा व वार्ड प्रभारी के स्थानांतरण के संबंध में दूरभाष पर निगम आयुक्त से भी चर्चा की।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top