जयपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । कार्तिक के पावन मास में जयपुर नगर निगम हेरिटेज की कार्यवाहक महापाैर कुसुम यादव ने गुप्त वृन्दावन धाम में श्री कृष्ण बलराम के दर्शन किये और उनका आशीर्वाद लिया। मंदिर के उपाध्यक्ष अनंत शेष दास ने उनका स्वागत किया और उन्हें राजस्थान के सबसे बड़े निर्माणाधीन मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र ‘गुप्त वृन्दावन धाम’ के बारे में विशेष जानकारी दी ।
नगर निगम हेरिटेज कार्यवाहक महापाैर कुसुम यादव ने अक्षय पात्र रसोई का भी अवलोकन किया। उन्होंने हरे कृष्ण मूवमेंट के आध्यात्मिक और सामाजिक योगदान की सराहना की और साथ ही निर्माणाधीन मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र के लिए शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है की गुप्त वृन्दावन धाम का निर्माण जयपुर में एक ऐतिहासिक और भव्य धार्मिक स्थल के रूप में हो रहा है। यह धाम राजस्थान का सबसे बड़ा मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र होगा जिसमे भक्तों को कृष्ण लीला एक्सपो,गीता प्रदर्शनी जैसे विशेष स्थल देखने को मिलेंगे । गुप्त वृन्दावन धाम में श्री कृष्ण बलराम, राधा श्याम सुन्दर और गौर निताई के अद्भुत विग्रह स्थापित होंगे। इस मंदिर का उद्घाटन 2027 में जयपुर की स्थापना की 300वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)