जयपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज महापौर कुसुम यादव ने गुरुवार को किशनपोल जोन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर कुसुम यादव ने जोन कर्मचारियों की हाजिरी का निरीक्षण किया। जिसमें गैर हाजिर कर्मचारियों को नोटिस देने के निर्देश दिए। वहीं जोन इलाके में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर भी अधिकारियों से जवाब तलब किया।
महापौर कुसुम यादव ने बताया कि कई दिनों से किशनपोल जोन क्षेत्र में अवैध निर्माणों को लेकर शिकायत मिल रही थी। ऐसे में गुरुवार को निगम जोन कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अनियमितताएं पाई गई हैं। जिसकी जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। जिसमें किशनपोल जोन के पार्षद सहित मुख्यालय अधिकारी जांच कर महापौर के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। निरीक्षण के दौरान पार्षद मनोज मुद्गल, महेंद्र पहाड़िया, मानक शर्मा, जितेंद्र लखवानी और शांति तंवर भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश