Uttrakhand

मेयर किरण जैसल ने की जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट

जिलाधिकारी से भेंट करती मेयर

हरिद्वार, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । मेयर किरण जैसल ने जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से शिष्टाचार भेंट की और विकास कार्यों पर चर्चा की। मेयर ने जिलाधिकारी से आगामी दिनों में हरिद्वार से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा और वर्ष 2027 में होने वाले अर्ध कुंभ को लेकर विस्तार से विकास कार्यों पर चर्चा की। जिस पर जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने हर संभव मदद और सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। मेयर किरण जैसल ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम किस प्रकार एक आदर्श नगर निगम बन सकता है। इसका प्रयास हम सभी को मिलकर करना है। इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि सुभाष चंद्र और भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top