Uttar Pradesh

प्रयागराज महाकुंभ में अनवरत सेवा देने वाले सफाई सैनिकों को महापौर ने किया सम्मानित

अनवरत सेवा देने वाले सफाई सैनिकों का सम्मान
अनवरत सेवा देने वाले सफाई सैनिकों का सम्मान

—महापौर ने अपने हाथों से सफाई मित्रों को परोसा खाना,दिया उपहार

वाराणसी,06 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ 2025 के अवधि में शहर में चौबीस घंटे सफाई व्यवस्था में योगदान देने वाले 1250 सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। गुरूवार को राजनारायाण पार्क, बेनियाबाग के मैदान में वाराणसी नगर निगम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महापौर अशोक तिवारी और अपर नगर आयुक्त ने सफाई मित्रों के अथक परिश्रम को जमकर सराहा।

कार्यक्रम में महापौर ने सफाई मित्रों पर पुष्पवर्षा कर स्वयं अपने हॉथों से सभी सफाई मित्रों को खाना परोसा। इसके बाद सफाई मित्रों में महिलाओं को साड़ी एवं पुरूषों को पैन्ट शर्ट भेंट किया गया। महापौर ने कहा कि महाकुंभ के 45 दिनों के अवधि में वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं के लिये अथक मेहनत करते हुये 24 घंटे साफ—सफाई की गयी। वाराणसी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वाराणसी में श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह में सफाई व्यवस्था एवं अन्य नगरीय व्यवस्था के बारे में नियमित रूप से जानकारी लेते रहे। महापौर ने नगर निगम के सफाई मित्रों के उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था की सराहना कर कहा कि सफाई मित्रों ने वाराणसी का मान व सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने सफाई मित्रों को इसी प्रकार मेहनत करके स्वच्छता सर्वेक्षण में वाराणसी को नम्बर वन बनाने की अपील भी की और उन्हें पौधरोपण के लिए भी प्रेरित किया।

कार्यक्रम में महापौर एवं भाजपा पार्षदों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सम्मान समारोह में कोतवाली वार्ड, आदमपुर वार्ड, दशाश्वमेध वार्ड, भेलूपूर वार्ड, नगवॉ वार्ड में लगे सफाई मित्रों एवं घाटों की सफाई व्यवस्था में लगे सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पार्षद संजय केशरी, इंद्रेश सिंह, विजय द्विवेदी, कनकलता मिश्रा, अनन्त राज गुप्ता, मनीष गुप्ता, संजय विशम्भरी, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, वर्तमान मण्डल अध्यक्ष राजीव सिंह एवं बबलू सेठ ने भी सफाई मित्रों को सम्मानित किया। नगर निगम परिवार ने मंचासीन सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त सविता यादव, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चन्द्र निरंजन, गजेन्द्र सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, एस0बी0एम0 की पूरी टीम मौजूद रही।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top