सिलीगुड़ी, 01 जनवरी (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस का आज 28वां स्थापना दिवस है। पूरे राज्य सहित सिलीगुड़ी में भी बुधवार को तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस हिलकार्ट रोड स्थित दलीय पार्टी कार्यालय सहित सभी जगह मनाया गया। मेयर गौतम देव ने पार्टी का झंडा फहराया। इस दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं, सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 33 के पार्टी कार्यालय में भी समारोह के माध्यम से यह दिन मनाया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद मेयर गौतम देव ने समर्पण भाव से कार्य कर संगठन को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार