West Bengal

हनुमान जयंती पर की पूजा करने मंदिर पहुंचे मेयर गौतम देव, दी शुभकामनायें

मेयर ने हनुमान जयंती पर की पूजा-अर्चना

सिलीगुड़ी, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । देशभर में आज धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जा रही है। सिलीगुड़ी शहर में भी सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। इस अवसर पर सुबह सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में मेयर गौतम देव पूजा-अर्चना करने पहुंचे। मेयर ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद शहरवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दिए। मेयर गौतम देव ने कहा कि हर साल हनुमान जयंती की सुबह वह पूजा करने के लिए मल्लागुड़ी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर आते हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना होती है। जिसका एक अलग महत्व है। मेयर ने इस दौरान सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top