–राजस्थान के जयपुर में देश के सभी महापौर को गणेश केसरवानी ने दिया आमंत्रण
प्रयागराज, 20 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । महापौर गणेश केसरवानी ने राजस्थान के जयपुर में चल रहे तीन दिवसीय मेयर समिट में शुक्रवार को देश भर से आए महापौर को महाकुम्भ मेले में आने के लिए आमंत्रित किया है और कहा है कि विश्व के सबसे बड़े मेले में आप लोग आएं। इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलन कर महाकुम्भ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व पर मुख्य अतिथि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद्र बैरवा के उपस्थिति में महापौर गणेश केसरवानी ने चर्चा करते हुए कहा महाकुम्भ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है। सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि इस महान अवसर पर संगमनगरी अवश्य आएं और आस्था के संगम में पवित्र डुबकी लगाकर आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करें। उन्होंने कहा, महाकुम्भ हजारों वर्ष पहले से चली आ रही हमारे देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक यात्रा का पुण्य और जीवंत प्रतीक है। यह एक ऐसा आयोजन है जहां हर बार धर्म, ज्ञान, भक्ति और कला का दिव्य समागम होता है।
इस अवसर पर राजस्थान के नगर विकास मंत्री झाबर सिंह खरॉ, जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर, सूरत के महापौर दक्षेस मवानी, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सहारनपुर के महापौर विनोद अग्रवाल, लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल, कानपुर महापौर प्रमिला पांडेय सहित देश भर के महापौर उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र