Uttar Pradesh

महापौर गणेश केसरवानी ने पांच मृतक आश्रितों को दिया नियुक्ति पत्र 

नियुक्ति पत्र

प्रयागराज, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । महापौर गणेश केसरवानी ने मंगलवार को नगर निगम स्थित अपने कार्यालय में पांच मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने नियुक्ति पाने वाले कर्मियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर महापौर ने कहा कि सभी कर्मी पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए प्रसन्नता भी है और दुःख भी है, कि इनके अभिभावकों की असामयिक मृत्यु हुई है। जिसकी कमी पूरी नहीं की जा सकती।

महापौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मृतक आश्रितों के प्रति बेहद संवेदनशील है। इसीलिए उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र नियुक्ति पत्र देने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम में 5 मृतक आश्रितों को जिसमें 1 कनिष्ठ लिपिक, 3 चपरासी और 1 सफाईकर्मी पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए हैं। नियुक्ति पाने वालों में उदय शंकर कुशवाहा, नेहा कश्यप, अभिषेक गुप्ता, प्रियांशु राज, सनोज कुमार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top