
हल्द्वानी, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आगामी मानसून को देखते हुए और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से मंगलवार से नगर निगम का विशेष सफाई अभियान प्रारंभ हुआ।
अभियान के तहत कालु सिद्ध मंदिर से मुखानी चैराहे तक तथा कालु सिद्ध मंदिर से अग्रसेन चैक तक अभियान चलाया गया जिसमें नालियों की तली झाड़ सफाई की गई। इस दौरान मेयर गजराज सिंह बिष्ट और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने खुद सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। यहां नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कांडपाल, सहायक लेखाधिकारी गणेश भट्ट सहित नगर निगम की समस्त टीम सम्मिलित रही।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
