Uttar Pradesh

महापौर,नगर आयुक्त ने नगर निगम परिवहन वर्क शॉप का निरीक्षण किया

शहीद उद्यान, हर्बल पार्क का निरीक्षण करते महापौर: फोटो बच्चा गुप्ता

—कार्यशाला में रोबोट को खराब देख ठीक कराए जाने के निर्देश

वाराणसी, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । महापौर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरुवार को नगर निगम के परिवहन वर्कशॉप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रोबोट को खराब पड़ा देख चौक गए। महापौर ने खराब वाहनों को उपयोग में लाए जाने के लिए इनकी सूची बनाने,खराब गोल्फ कार्ड का मरम्मत के साथ कम्पनी से समन्वय स्थापित करते हुए इसे ठीक कराने को कहा।

निरीक्षण के दौरान वाहनों के बेतरतीब रूप से खड़े होने पर नाराजगी जताई और कौन सी गाड़ी कहां खड़ा किया जाए, इसके लिए अलग-अलग स्थल मार्किंग व नम्बरिंग करने को कहा।

कार्यशाला के लिपिक वैभव मिश्रा एवं सौरभ सान्याल की मौजूदगी न देख उनके बारे में नगर आयुक्त ने पूछा। कर्मचारियों ने बताया कि सौरभ सान्याल के घर कैजुअल्टी होने के कारण वे अवकाश पर हैं। लिपिक वैभव मिश्रा अपने बेटे के इलाज के लिए अवकाश पर है। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण के दौरान काफी संख्या में पैडिल ट्रॉली, हाथ ठेला खराब मिला।

स्टोर कीपर दिलीप यादव ने बताया कि वार्ड के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक खराब पैडिल ट्रॉली एवं हाथ ठेला को मरम्मत कराए जाने के लिए यहां भेजते है। इसमें क्या पार्टस गायब है यह नहीं लिखा जाता। इसका इंडेन पर्ची भेज दिया जाता है। नगर आयुक्त ने कहा कि खराब ठेला,ट्रॉली को क्यों और किस जोन से लिया गया है यह सुनिश्चित करा लेने के उपरांत ही लें। खराब ठेलों का शीघ्र मरम्मत करा लें।

शहीद उद्यान, हर्बल पार्क का निरीक्षण

महापौर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त ने सिगरा स्थित शहीद उद्यान, हर्बल पार्क का भी निरीक्षण किया। इस दौरान हर्बल पार्क में पीछे किनारे पाथवे बनाए जाने , पौधों की समय समय पर छटाई कराए जाने, पार्क में उत्कृष्ट सफाई रखे जाने एवं हर्बल पार्क में नए पेड़ लगाए जाने के लिए ट्री गार्ड छह फिट हाइट के बनाए जाने पर जोर दिया। महापौर ने ट्री गार्ड के बीच में छह इंच के नेम प्लेट, उसके चारों ओर वेल्डिंग कराने को कहा।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

Most Popular

To Top