Uttar Pradesh

महापौर और नगर आयुक्त ने अधिकारियों संग बनाई शहर के विकास को लेकर कार्य योजना, टैक्स कलेक्शन को लेकर हुआ मंथन

बैठक में उपस्थित महापौर व अधिकारी

गाजियाबाद, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम मुख्यालय में महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ शहर के विकास को लेकर कार्य योजना बनाई।

जनवरी माह में गाजियाबाद नगर निगम की योजनाओं को धरातल पर लाने की योजना अधिकारियों ने बनाई जिसमें शासन से पास हुए प्रोजेक्ट को भी शीघ्र अति शीघ्र प्रारंभ करने के लिए नगर आयुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए जिसमें बायोडायवर्सिटी पार्क तथा खिलाड़ियों के लिए खेल के मैदान पर विशेष रूप से चर्चा हुई। इसी क्रम में मल्टीलेवल पार्किंग में अन्य निगम के प्रोजेक्ट्स को जनवरी माह में प्रारंभ करने के लिए भी निर्देश दिए गएl

इंदिरापुरम की वार्डों में विकास कार्यों को रफ्तार देने की योजना बनाते हुए महापौर सुनीता दयाल द्वारा अधिकारियों को सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिसमें इंदिरापुरम के वार्डों में पार्कों की व्यवस्था साथ ही साथ निर्माण कार्यों को प्रारंभ करने के लिए कहा गया। महापौर द्वारा सभी निगम अधिकारियों को 10 दिन के भीतर आमंत्रित निवदाओं की कार्यवाही पूर्ण करते हुए विकास कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा गयाl

गाजियाबाद नगर निगम निरंतर शहर हित में कार्य कर रहा है महापौर तथा नगर आयुक्त के नेतृत्व में शहर हित में विकास को रफ्तार दी जा रही है जिसमें गाजियाबाद नगर निगम शासन की योजनाओं को भी धरातल पर लाने के लिए कार्य योजना बना रहा है। इंदिरापुरम के क्षेत्र में टैक्स कलेक्शन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए भी नगर आयुक्त द्वारा टीम को निर्देश दिए गए। अन्य क्षेत्रों में भी टैक्स कलेक्शन को बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाई गई। क्षेत्रीय पार्षदों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाओं तथा आरडब्ल्यूए पदाधिकारी से भी समन्वय स्थापित करने के लिए कहा गयाl

बैठक में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, उद्यान प्रभारी डॉक्टर अनुज, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉक्टर संजीव, मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी, जलकल विभाग से कामाख्या प्रसाद आनंद उपस्थित रहेl

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top