RAJASTHAN

राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप अंडर-17 की मेजबानी करेगा मेयो गर्ल्स

68 वें राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप (अंडर-17) - एसजीएफआई की मेजबानी करेगा मेयो गर्ल्स

अजमेर, 3 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । युवा खिलाड़ियों को अपने कौशल को निखारने, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के उद्देश्य से एसजीएफआई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) द्वारा 68 वें राष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता अंडर-17 लड़कियों के लिए इस वर्ष मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल में भव्य रूप से आयोजित की जा रही है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न प्रदेशों से 107़

प्रतिभावान युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

4 से 8 दिसंबर 2024 तक चलने वाले पांच दिवसीय इस टूर्नामेंट में आंध्रप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, सीबीएसई, सीआईएससीई, हरियाणा, केवीएस संगठन, तमिलनाडु, केरेला, पंजाब, पाण्डिचेरी, महाराष्ट्र, तेलंगाना सरीखे कुल 22 टीमों से 107 युवा खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। यह कार्यक्रम खिलाड़ियों के लिए न केवल खेल भावना को बढ़ावा देने का, बल्कि नई ऊंचाइयों को छूने का एक मंच प्रदान करेगा।

स्कूल प्राचार्या नीति भल्ला सैनी ने बताया कि हमारे देश में खेलों को प्रोत्साहन देने और खिलाड़ियों को विश्व स्तर पर तैयार करने की दिशा में यह प्रतियोगिता महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। फाइनल मुकाबला 8 दिसंबर, 2024 को खेला जाएगा।

गौरतलब है कि 4 दिसंबर, 2024 को होने वाले 68 वे राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप (अंडर-17) – एसजीएफआई के उद्घाटन समारोह में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान के 1997 बैच के वरिष्ठ आइएएस नवीन महाजन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top