West Bengal

रणक्षेत्र बना मयनागुड़ी, पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ के बाद लगाई आग

रणक्षेत्र बना मयनागुड़ी, पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ के बाद लगाई आग

जलपाईगुड़ी, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी के भोटपट्टी इलाके में एक छेड़छाड़ की घटना से आक्रोशित जनता के पथावरोध को हटाने गई पुलिस को जनता के क्रोध का सामना करना पड़ा। पुलिस के साथ भीड़ की झड़प शुरू हो गई। देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उन्हें आग के हवाले कर दिया।

पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात दो छात्राएं ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थीं। आरोप है कि रास्ते में उनके साथ छेड़छाड़ की गई। स्थानीय निवासियों ने बुधवार दोपहर इलाके में सड़क जाम कर दी। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग के साथ ही लड़कियों की सुरक्षा की मांग को लेकर इलाके में सड़क भीड़ विरोध प्रदर्शन करती रही। खबर मिलते ही पुलिस जाम हटाने पहुंची। इसके बाद मामला और गरमा गया।

आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। स्थिति को संभालने के लिए इलाके में फोर्स बढ़ा दी गई है। तृणमूल के मयनागुड़ी ब्लॉक अध्यक्ष शिवशंकर दत्ता ने आरोपितों के गिरफ्तारी की मांग की। वहीं, खबर लिखे जाने तक पुलिस ने अफवाह फैलाने और पुलिस वाहन में तोड़फोड़ के मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया था।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top