Uttar Pradesh

बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे: मायावती 

बसपा प्रमुख मायावती प्रेसवार्ता करते हुए

लखनऊ, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने जहां अपना नारा दिया है कि ‘बटेंगे तो कटेंगे। वहीं सपा के लोगों का कहना है कि ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने इसे नकारते हुए शनिवार को कहा कि बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे।

मायावती ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि जबसे उत्तर प्रदेश में नौ सीटों के लिए उप चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है तब से सत्तापक्ष और विपक्ष की एनडीए गठबंधन की नींद उड़ी हुई है। बसपा ने काफी समय से अधिकांश उप चुनाव नहीं लड़े हैं, लेकिन इस बार इन सीटों पर बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि कि इस उपचुनाव में जनता का ध्यान बांटने के लिए भाजपा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और सपा के लोग ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ जैसे नारों को प्रचारित करने में लगे हैं। वास्तव में यह होना चाहिए कि ‘बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और आगे सुरक्षित भी रहेंगे। बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा और सपा की सरकार की तुलना में बसपा के शासनकाल में जनता को लेकर सबसे अधिक काम हुए हैं और बेहतरीन विधि व्यवस्था रही है। जनता को इनके हवा-इवाई नाराें से सावधान रहना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top