HEADLINES

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को माफ किया

मायावती संग आकाश आनंद की फाइल फोटो

-आकाश के ससुर की गलतियां अक्षम्य, पार्टी में इंट्री नहीं

लखनऊ, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भतीजे आकाश को माफ कर दिया है। जबकि आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियां अक्षम्य हैं और उनको पार्टी में नहीं लिया जा सकता है।

बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार शाम को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आकाश आनंद ने एक्स पर चार पोस्ट कर सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को स्वीकार लिया है। उन्होंने अपने से वरिष्ठ पदाधिकारियों को पूरा आदर-सम्मान देने के साथ ही अपने ससुर की बातों में आगे नहीं आकर बसपा पार्टी व मूवमेन्ट के लिए जीवन समर्पित करने की बात लिखी है। आकाश के सार्वजनिक माफी मांगे जाने पर उन्हें एक और मौका दिए जाने का निर्णय लिया।

बसपा प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि अब वो स्वस्थ्य हैं। उन्होंने कहा, ‘जब तक पूरी तरह स्वस्थ्य रहूंगी, कांशीराम की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट के लिए पूरे जी-जान व तन्मयता से समर्पित रहकर कार्य करती रहूंगी। ऐसे में मेरे उत्तराधिकारी बनाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। मैं अपने निर्णय पर अटल हूं और रहूंगी।’

मायावती ने कहा कि पार्टी से निष्कासन के बाद आकाश अपनी तमाम गलतियों के लिए माफी मांगने व आगे ऐसी गलती नहीं करने को लेकर वह लोगों से लगातार सम्पर्क करता रहा है और आज उसने सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानते हुए अपने ससुर की बातों में अब आगे नहीं आने का संकल्प व्यक्त किया है।

लेकिन आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ की गलतियां अक्षम्य हैं। उन्होंने गुटबाजी जैसी घोर पार्टी विरोधी गतिविधियों के साथ-साथ आकाश के करियर को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसलिए उनको माफ करने व पार्टी में वापस लेने का सवाल ही पैदा नहींं होता है।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण

Most Popular

To Top