हरिद्वार, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । इस्कॉन की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय जीवन मूल्य ओलंपियाड में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मायापुर के छात्र प्रियांशु वर्मा ने चौथी रैंक प्राप्त कर विद्यालय और हरिद्वार का नाम रोशन किया है।
ओलंपियाड में पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंध विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। नई दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कान मंदिर में आयोजित समारोह में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव तथा उत्तर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने प्रियांशु वर्मा को पुरूस्कार प्रदान किया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने प्रियांशु वर्मा और उसके अभिभावकों को बधाई और भविष्य के शुभकामनाएं दी। विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने भी प्रियांशु वर्मा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला