Uttar Pradesh

ताइक्वांडो मे मयंक चौहान ने जीता गोल्ड मेडल

फोटो

ताइक्वांडो मे मयंक चौहान ने जीता गोल्ड मेडल

पिता थाने के सामने चलाते हैं चाय की दुकान

औरैया, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) lउत्तर प्रदेश स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ के चौक स्टेडियम में हुआ,जिसमें जिले के पीबीआरपी स्कूल के कक्षा चार के छात्र मयंक चौहान ने 38 किग्रा भारवर्ग में सब जूनियर में अपने प्रतिद्वंदी लखनऊ के अनुभव को 7-3 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर दिनेश पाण्डेय ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए मयंक चौहान को बधाई दी एवं भविष्य में ऐसी ही ऊंचाइयों को नित्य प्राप्त करने का आशीर्वाद प्रदान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सौरव कश्यप ने मयंक को शुभाशीष प्रदान करते हुए कहा कि वह शुरू से ही एक होनहार छात्र के साथ-साथ खेलों में रुचि रखने वाला एक छात्र है तथा भविष्य में उज्जवल कामना देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। मयंक चौहान ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके कोच इंद्रजीत सिंह सेंगर द्वारा बताए हुए मार्गदर्शन पर चलकर उन्होंने कठिन परिश्रम किया। तब जाकर वह गोल्ड मेडल प्राप्त कर सका । मयंक ने बताया कि किसी भी काम की शुरुआत आसान नहीं होती, मगर अभ्यास से उसे आसान बनाया जा सकता है।

मयंक के पिताजी कपिल चौहान थाने के पास एक चाय की दुकान किये हुए हैं।उन्होंने इस उत्कृष्ट कामयाबी पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की और इस अभूतपूर्व सफलता पर पीबीआरपी अकादमी परिवार को बधाई दी।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top