Uttar Pradesh

कौशल का अधिक से अधिक उपयोग ही सहकारिता : यशवीर सिंह 

सहकारिताओं की भूमिका विषय पर गोष्ठी फोटो

लखनऊ, 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राज्य निर्माण एवं श्रम सहकारी संघ के अध्यक्ष यशवीर सिंह ने कहा कि कौशल का अधिक से अधिक उपयोग ही सहकारिता है। कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिले। युवाओं की योग्यता का अधिक से अधिक सदुपयोग होना चाहिए।

लखनऊ के इंदिरा नगर में कोआपरेटिव इंस्टीट्यूट में 71 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह में उद्यमिता, रोजगार एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने में सहकारिताओं की भूमिका विषय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें श्रम सहकारी संघ के अध्यक्ष यशवीर सिंह ने कहा कि व्यवसाय में बढ़ोत्तरी के लिए हमारे उत्पादों में गुणवत्ता होनी चाहिए। गुणवत्ता के लिए अच्छे विचारों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। गुणवत्ता के लिए ही अपने कार्यों को ईमानदारी व जिम्मेदारी बेहद जरुरी है।

इस अवसर पर आईसीसीएमआरटी के निदेशक राजीव यादव की पुस्तक मेरी अयोध्या मेरा रघुवंश का विमोचन हुआ। वहीं विमोचन के बाद राजीव ने अपनी पुस्तक को श्रम सहकारी संघ के अध्यक्ष यशवीर सिंह और सहकारिता पत्रिका के संपादक सुनील कुमार दिवाकर व अन्य अतिथियों को भेंट किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top