श्रीनगर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, द्वारका ने कश्मीर घाटी में न्यूरोसर्जरी और आर्थाेपेडिक देखभाल के लिए अपनी मल्टी-स्पेशियलिटी ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) सेवाएं शुरू की हैं।
मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि श्रीनगर के करण नगर इलाके में कश्मीर क्लीनिक ग्रुप के सहयोग से ओपीडी सेवा शुरू की गई है। ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ बुधवार को मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, द्वारका के न्यूरोसर्जरी के प्रिंसिपल डायरेक्टर और यूनिट हेड डॉ (प्रो) सुमित सिन्हा और ऑर्थाेपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट के सीनियर डायरेक्टर और यूनिट हेड डॉ दीपक रैना की मौजूदगी में किया गया।
कश्मीर क्लीनिक ग्रुप श्रीनगर में हर महीने के पहले बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक न्यूरोसर्जरी के प्रिंसिपल डायरेक्टर और यूनिट हेड डॉ प्रो सुमित सिन्हा और ऑर्थाेपेडिक्स और जॉइंट रिप्लेसमेंट के सीनियर डायरेक्टर और यूनिट हेड डॉ दीपक रैना सहित डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे।
ओपीडी लॉन्च के दौरान डॉ. सिन्हा ने कहा कि इस ओपीडी सेवा के लॉन्च के साथ ही हम श्रीनगर में उच्च गुणवत्ता वाली न्यूरोसर्जिकल देखभाल ला रहे हैं, एक ऐसा शहर जहां माइक्रोस्कोपिक, एंडोस्कोपिक और रोबोटिक सर्जरी जैसी उच्च-स्तरीय प्रक्रियाओं के लिए उन्नत चिकित्सा बुनियादी ढांचे और विशेषज्ञता तक पहुंच सीमित है। उन्होंने आज कहा कि लेप्रोस्कोपिक और रोबोटिक सर्जरी जैसी न्यूनतम इनवेसिव तकनीकें बेहतर परिणाम, तेजी से रिकवरी और न्यूनतम रक्त हानि सुनिश्चित करके उपचार में क्रांति ला रही हैं। उन्होंने कहा कि इस ओपीडी लॉन्च के माध्यम से हमारा लक्ष्य श्रीनगर और आस-पास के क्षेत्रों में रोगियों को उन्नत चिकित्सा सहायता प्रदान करना है जो सबसे जटिल और नाजुक स्थितियों के लिए भी सुरक्षित और प्रभावी समाधान प्रदान करते हैं।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता