RAJASTHAN

फलौदी, बज्जू से आ रही मावे की गाड़ियों को रुकवाया , लगभग 1200 किलो मावा करवाया नष्ट

फलौदी, बज्जू से आ रही मावे की गाड़ियों को रुकवाया : जांच  25 में से 8 सैंपल में निकला तेल, लगभग 1200 किलो मावा करवाया नष्ट

बीकानेर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । होली त्योहार के मद्देनजर राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है। मंगलवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर फलौदी और बज्जू से आ रही दो पिकअप को नाल में रुकवाया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा दल द्वारा कार्रवाई की गई। डॉ साध ने बताया कि कुल 405 टीन में 8,100 किलो मावा पकड़ा गया। इसकी जांच उरमूल डेयरी प्लांट पर मौजूद लैब पर करवाई गई जिसमें 25 सैंपल में से 8 में तेल की मिलावट पाई गई है। इस प्रकार खराब 1,200 किलोग्राम मावे को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में जांच के लिए 7 अन्य नमूने एकत्र किए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top