
–इंस्पेक्टर का कूल्हा टूटा, पत्नी व पुत्रवधू गम्भीर
झांसी, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कानपुर-लखनऊ हाइवे पर सुबह तड़के झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में उनके पुत्र की मौत हो गई। जबकि वह, उनकी पत्नी व पुत्रवधू गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।
मऊरानीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर मूल रूप से एटा जिले के निवासी हैं। वह मां की त्रयोदशी कार्यक्रम में शमिल होने परिवार के साथ चार पहिया गाड़ी से गए थे। वहां से लौटते समय कन्नौज के पास लखनऊ हाइवे पर गुरसहायगंज के पास उनकी कार एक पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार थाना प्रभारी शिव कुमार राठौर का कूल्हा और पैर की हड्डी टूट गई। उनके इकलौते पुत्र सत्यम राठौर की मौत हो गई। जबकि पुत्रवधु व उनकी पत्नी गम्भीर घायल हो गये।
घटना की सूचना पर पहुंची सम्बंधित थाना पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इधर इंस्पेक्टर के पुत्र की मौत और उनके घायल होने की खबर से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। यहां पिता के कूल्हे के ऑपरेशन की तैयारी थी तो दूसरी ओर उनके बेटे के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी। बिडम्बना यह थी कि पिता चाहकर भी अंतिम संस्कार में नहीं जा पा रहा था।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
