मऊ, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । घोसी थाना क्षेत्रांर्गत 15 नवम्बर को मधुबन मोड़ के पास मोटर साइकिल से हुई टक्कर के बाद दो पक्षों में पत्थर चले। चाकूबाजी की गयी। इस मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने आरोपित अभियुक्त शोएब खान के विरुद्ध एनएसए के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने गुरुवार को बताया कि अभियुक्त शोएब खान बैसवाड़ा थाना घोसी का रहने वाला है। पुलिस ने एनएसए के तहत कार्रवाई करते हुए शोएब खान को 03 माह के लिये निरुद्ध किया गया है।
उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर की शाम करीब छह बजे सुक्खू राजभर मोटर साइकिल से कहीं जा रहा था। मधुबन मोड़ के पास शोएब खान की बाइक से सुक्खू के मोटर साइकिल में टक्कर हो गई। दोनों में विवाद हो गया, जिससे शोएब ने अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर सुक्खू राजभर को धारदार वस्तु से गर्दन पर वार कर घायल कर दिया। इलाज के लिए घायल को सीएचसी ले जाया गया। थाना घोसी पुलिस भी सीएचसी पहुंच गयी। इस दौरान आक्रोशित भीड़ सीएचसी पहुंचकर विवाद करने लगी। देखते ही देखते मारपीट व पथराव शुरू हो गया। अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। पुलिस ने वहां से भीड़ को हटाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं।
घायल सुक्खू को जिला अस्पताल से ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस सम्बन्ध में घायल सुक्खू राजभर की मां शारदा देवी की तहरीर पर पुलिस ने शोएब सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने अभियुक्त शोएब को हिरासत ले लिया है।
(Udaipur Kiran) / वेद नारायण मिश्र