HEADLINES

महाराष्ट्र विस में उठा सांसद संजय राऊत के आवास की रेकी का मामला, मुख्यमंत्री से सुरक्षा बढ़ाने की मांग

शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राऊत के आवास की रेकी, छानबीन जारी

मुंबई, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिवसेना यूबीटी के विधायक दल नेता भास्कर जाधव ने शुक्रवार काे नागपुर में चल रही

विधानसभा में शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राऊत के मुंबई के भांडुप स्थित आवास की दो अज्ञात लोगों के रेकी करने का मामला उठाया। बाद में कई विधायकाें ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मिले और संजय राऊत की सुरक्षा बढ़ाने की

मांग की।शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राऊत के मुंबई के भांडुप स्थित आवास की दो अज्ञात लोगों के रेकी करने की सूचना मिलने

पर कांजुरमार्ग पुलिस की टीम ने सीसीटीवी के सहयोग से रेकी करने वालाें की तलाश शुरू कर दी है। शिवसेना यूबीटी के विधायक दल नेता भास्कर जाधव ने नागपुर में चलरही विधानसभा के सदन में कहा कि हाल ही राकांपा नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी के आवास और कार्यालय की भी रेकी की गई थी। इसलिए इस मामले पर सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए और संजय राऊत की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।

इसके बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, भास्कर जाधव, सुनील प्रभू आदि अन्य विधायकों के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले और उनसे संजय राऊत की सुरक्षा के संदर्भ में चर्चा की। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद आदित्य ठाकरे ने पत्रकारों को बताया कि दो युवक दोपहिया वाहन पर सवार होकर सांसद संजय राउत के घर की रेकी करने आये थे। उनकी जांच कर उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की जरूरत है। जिससे पता चले कि उनका मकसद क्या था, इसकी छानबीन जरुरी है। उन्हाेंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में कानून व्यवस्था खराब हो गई है। हम एक दूसरे की आलोचना करते हैं, लेकिन राजनीति कभी इस हद तक नहीं गई थीं। इसलिए जो घटना हो रही है, उस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष को एक साथ आकर कदम उठाना चाहिए। आदित्य ने बताया कि इस मामले में वे मुख्यमंत्री से मिले और राऊत की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि चूंकि फड़णवीस मुख्यमंत्री हैं, इसलिए वह अगले पांच वर्षों में कई बार उनसे मिलते रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top