RAJASTHAN

अलवर में 25 से 27 नवम्बर तक आयोजित होगा मत्स्य उत्सव, भानगढ़ से होगी शुरुआत 

Alwar

अलवर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 25 से 27 नवम्बर तक मत्स्य उत्सव आयोजित होगा। जिसमें 25 नवम्बर को प्रात:10 बजे से भानगढ किले में मूविंग कलाकारों द्वारा पर्यटकों का स्वागत करने के साथ ही मत्स्य उत्स्व की शुरूआत होगी।

पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक टीना यादव ने बताया कि मत्स्य उत्सव के प्रथम दिन 25 नवम्बर को सिलीसेढ पाल पर दोपहर 2.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, सायं 6.30 श्री जगन्नाथ जी मंदिर में विशेष संध्या आरती होगी, सायं 7.30 बजे से महल चौक मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। मत्स्य उत्सव के दूसरे दिन 26 नवम्बर को प्रात: 7.30 बजे से कम्पनी गार्डन में योगा फॉर ऑल का आयोजन होगा, प्रात: 10 बजे पुराना सूचना केन्द्र में मेहन्दी – पेटिंग एवं रंगाली प्रतियोगिता ( अतुल्य अलवर थीम) पर आयोजित होगी, दोपहर 3 बजे होप सर्कस से सागर तक शोभायात्रा निकाली जाएगी, सायं 5.30 बजे से सागर जलाश्य पर दीपमाला कार्यक्रम, सायं 6.30 महल चौक अलवर मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी प्रकार मत्स्य उत्सव के तीसरे दिन 27 नवम्बर को प्रात: 7.30 बजे कंम्पनी गार्डन से नगर वन तक साईकिल रैली आयोजित होगी, प्रात: 9.30 बजे कम्पनी गार्डन (पुरजन विहार) में फ्लॉवर शो, प्रात: 11 बजे अशोक सर्किल पर फोटो प्रदर्शनी एवं सायं 6.30 बजे से महल चौक अलवर में म्यूजिकल नाइट का आयोजन कराया जायेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top