Bihar

मैट्रिक की परीक्षा प्रारंभ, 63 केंद्रों पर 47956 परीक्षार्थी हुए शामिल

परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते परीक्षार्थी

भागलपुर, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर सोमवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने इसके सफल एवं सुचारु संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पदाधिकारी को नियुक्त कर दिया है।

इस बार भागलपुर जिला के 63 केंद्रों पर 47956 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और फ्लाइंग स्क्वायड की तैनाती की गई है। सभी केंद्राधीक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शांतीपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी किया है। वहीं भागलपुर जिले में कई आदर्श केंद्र भी बनाए गए हैं। जहां परीक्षार्थियों को आने के साथ तिलक लगाकर और पुष्प कर केंद्र में प्रवेश कराया गया।

परीक्षार्थियों के स्वागत के लिए कालीन भी बिछाया गया है। जिसमें भागलपुर में तीन आदर्श केंद्र बनाए गए हैं और कहलगांव में एक आदर्श केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक परीक्षा की पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक हुई। वहीं परीक्षार्थियों को सुबह 9:00 बजे प्रवेश करा लिया गया। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक हुई। परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले केंद्र के मुख्य द्वार बंद कर दिए गए। इसके बाद किसी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं करने दिया गया। हालांकि कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के विलंब होने के चलते कुछ परेशानियां भी हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top